अभिनेता विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) का नाम उन सेलेब्स में शुमार होता है, जो ऑनस्क्रीन ही नहीं, बल्कि ऑफ स्क्रीन भी दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। ऐसे में एक बार फिर विद्युत जामवाल ने कुछ ऐसा किया है, जिसके चलते फैन्स उनकी खूब वाहवाही कर रहे हैं और उन पर प्यार लुटा रहे हैं।
पैपराजी ने की तारीफ
दरअसल हाल ही में फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में विद्युत बाइक पर बैठ रहे होते हैं और पैपराजी उनको क्लिक कर रहे होते हैं। इतने में एक पैपराजी विद्युत के जैकेट की तारीफ करता है। इसके बाद विद्युत ने कुछ ऐसा किया कि फैन्स उनके मुरीद हो गए।
विद्युत ने गिफ्ट कर दी जैकेट
जैसे ही पैपराजी विद्युत के जैकेट की तारीफ करता है वैसे ही अभिनेता उसको अपनी जैकेट उतार कर दे देते हैं और कहते हैं कि ये तुम्हारे लक के लिए है, ‘ऑल दे बेस्ट, आई लव यू। आप लोग बहुत मेहनत करते हो।’ विद्युत का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैन्स अभिनेता की दरियादिली की खूब तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि विद्युत की जैकेट की कीमत 40 हजार रुपये है।
एक्शन मास्टर हैं विद्युत
गौरतलब है कि विद्युत एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ ही एक्शन मास्टर भी हैं। विद्युत जोरदार एक्शन और अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। बता दें कि विद्युत अभी तक कमांडो, बुलेट राजा, जंगली, खुदा हाफिज, बादशाहो सहित कई फिल्मों में अपना दम दिखा चुके हैं। वहीं जल्दी ही वो सनक में नजर आएंगे।