बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, यहां पर वो फैंस के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी राय रखती दिखाई दे जाती हैं। हाल ही में किया गया उनका एक पोस्ट जबरदस्त सुर्खियों में आ गया है। इस पोस्ट के साथ कंगना ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो दीपिका पादुकोण से लेकर करीना कपूर तक कई लीडिंग बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तारीफें करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में कंगना के कई पुराने वीडियोज शामिल किए गए हैं। इसे शेयर करते हुए कंगना ने फैंस और सेलेब्रिटीज से सवाल भी पूछे हैं।
कंगना रनौत के एक फैन ने ट्विटर पर एक वीडियो साथा किया है, जिसमें उनके कई वीडियोज एक के बाद एक मिक्स किए गए हैं। पहले वीडियो से ही कंगना, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा की तारीफें करती नजर आती हैं। दूसरे वीडियो में वो यहां तक कहती हैं कि करीना ने हम सभी एक्ट्रेसेस के लिए बार हाई कर दिया है। वहीं अगले वीडियो में वो आलिया की जमकर तारीफें करती हैं, इसके अलावा वो कैटरीना और महिला फिल्ममेकर्स का भी जमकर सपोर्ट करती नजर आती हैं।
There is not a single actress in this industry who I have not supported or praised here is the proof, but non of them ever showed any support or praise for me, have you ever thought why? Why they gang up on me? Why this conspiracy to look through me and my work? Think hard 🙂 https://t.co/UjjOcAIaQ7
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 2, 2021
वहीं ये वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने ट्विटर पर लिखा- ‘इंडस्ट्री में ऐसी एक भी एक्ट्रेस नहीं है, जिसे मैंने सपोर्ट नहीं किया या तारीफ नहीं की, यहां इसका सबूत है। लेकिन इनमें से किसी ने भी मुझे सपोर्ट और तारीफ नहीं दी। कभी आपने सोचा है क्यों? क्यों ये लोग मेरे खिलाफ गुटबाजी करते हैं? क्यों मेरे काम और मेरे लिए साजिश की जाती है? जरा सोचिए’।