कृष्णा अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आरती और उनकी नई गाड़ी का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए एक भाई की खुशी उनकी आंखो में साफ दिखाई दे रही है. वहीं आरती भी इस वीडियो में काफी खुश नजर आ रही थी. दोनों का ये वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है. फैन्स आरती को नई गाड़ी की ढेर सारी बधाईयां भी दे रहे हैं.
कृष्णा ने शेयर किया आरती की नई कार का वीडियो
बता दें कि कृष्णा ने इस वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, आरती ने आज ही अपनी नई गाड़ी खरीदी है. ये उसकी नई थार है. वो भी अपने पैसों से, इसके लिए आरती ने मुझ से एक पैसे की भी मदद नहीं ली, और ये देखकर मुझे बहुत ही खुशी और गर्व हो रहा है.
आरती ने की भाई की तारीफ
वहीं कृष्णा वीडियो में आरती को भी पूछते है कि, उन्हें नई गाड़ी लेकर कैसा लग रहा है. इसपर आरती कहती है कि, मैं बहुत खुश हो और मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा है. मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मेरे भाई ने मेरा इतना साथ दिया और हमेशा मुझे पैंपर किया. इसके बाद कृष्णा आरती के मजे लेते हुए कहते हैं कि, क्या बात है, लेकिन अब इस कार को मैं ही लेकर जाउंगा, और तू अब स्विफ्ट ही चलाना.
ये भी पढ़ें-
मुंबई की होली पार्टी को लेकर अभिनेत्री महिका शर्मा ने कही ये बात, बोलीं- मुझे बाद में पता चला…
‘2 सीटर कार’ को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं कनिका कपूर, यहां देखिए पूरा वीडियो
Love Calculator:
True Love Calculator
Source link