बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन का नाम उन सितारों में शुमार है, जिन्होंने काफी कम वक्त में अपने लिए एक बड़ा मुकाम बनाया है। वरुण धवन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और फैन्स के लिए तस्वीरें और वीडियोज साझा करते रहते हैं। ऐसे में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के खास मौके पर भी वरुण ने चार तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिन्हें फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।
नारी शक्ति को सलाम
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के खास मौके पर कई सेलेब्स ने तस्वीरें शेयर करते हुए नारी शक्ति को सलाम किया। ऐसे में वरुण धवन ने उनके जीवन से जुड़ीं अहम महिलाओं को याद किया और देश को भी एक मैसेज दिया। वरुण धवन ने पत्नी नताशा दलाल, मां करुणा धवन और भाभी जानवी देसाई धवन के साथ तस्वीरें साझा की हैं। वहीं दो तस्वीरों में वरुण के साथ ही जानवी की बेटी भी नजर आ रही हैं।
कैप्शन से जीता दिल
वरुण धवन ने तस्वीरों को साझा करने के साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘ महिला दिवस की शुभकामनाएं, भारतीय नारी सब पे भारी… ये अच्छी बात है कि हम सभी सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर आज के दिन को खास बना रहे हैं, लेकिन हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है कि हमें इस देश को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाना है, क्योंकि हर महिला किसी न किसी की पत्नी, बहन या मां है।’
स्टूडेंट ऑफ द ईयर से किया था डेब्यू
बता दें कि वरुण की तस्वीरों के साथ ही कैप्शन को भी फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। वैसे बात वरुण के फिल्मी करियर की करें तो फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। फिल्म हिट साबित हुई थी। इसके बाद वरुण ने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग के साथ ही अपने डांस का भी दम दिखाया।
भेड़िया और जुग जुग जियो में आएंगे नजर
गौरतलब है कि वरुण धवन जल्दी ही फिल्म जुग जुग जियो में नजर आएंगे। फिल्म में वरुण के साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी। इसके साथ ही वरुण धवन फिल्म भेड़िया में भी नजर आएंगे। फिल्म भेड़िया में वरुण के साथ कृति सेनन नजर आएंगी।