कुछ दिनों पहले पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में टीएमसी के वर्कर पर बीजेपी कार्यकर्ता की 85 सील की मां को पीटने का आरोप लगा था। पिटाई के बाद उनकी हालत बेहद खराब हो गई थी। अब कार्यकर्ता की मां की मौत हो गई है। इस घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रतिक्रिया दी है और ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।
यह घटना एक महीने पहले की है जब बीजेपी ने टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर घर में घुसकर पिटाई करने का आरोप लगाया था। केंद्रीय गृम मंत्री अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ता की मां को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा है कि परिवराक की पीड़ा और जख्म लंबे समय तक ममता बनर्जी को परेशान करता रहेगा।उन्होंने ये भी कहा कि बंगाल हिंसा मुक्त और महिलाओं के लिए सुरक्षित समाज के लिए संघर्ष करेगा।
“Anguished over the demise of Bengal’s daughter Shova Majumdar ji, who was brutally beaten by TMC goons. The pain & wounds of her family will haunt Mamata didi for long,” tweets Home Minister Amit Shah
(file photo) https://t.co/K6rfV7j7eN pic.twitter.com/dsSnUMU74O
— ANI (@ANI) March 29, 2021
27 फरवरी को बंगाल के निमटा थाना क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया था। मजूमदार की मां का कहना था कि उन्हें और उनके बेटे को टीएमसी के गुंडों ने पीटा है और साथ ही उनके बेटे को धमकी भी दी है कि इस घटना के बारे में किसी को न बताए।
वहीं पुलिस अधिकारी ने दावा किया था कि भाजपा समर्थक की मां पर हमला नहीं किया गया, बल्कि वह किसी बीमारी की वजह से सूज गया था. साथ ही बताया कि मामले की जांच की जा रही है और इस घटना में जो लोग जिम्मेदार थे, उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इस घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है।