बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं और करीब करीब हर दिन किसी न किसी ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इस बीच अब कंगना ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी बात कह दी है, जिससे एक बार फिर वो चर्चा में आ गई हैं। कंगना रनौत ने 2024 के चुनाव और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को लेकर ट्वीट किए हैं।
2024 के चुनाव नतीजों पर दावा
कंगना रनौत ने एक रिपोर्ट को साझा करते हुए 2024 में होने वाले चुनाव के परिणामों पर दावा किया है। कंगना रनौत ने रिपोर्ट को शेयर करते हुए कमेंट में लिखा- ‘मैं सस्पेंड होने की कीमत पर कह रही हूं कि 2024 में भी भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनेंगे।’ कंगना के इस ट्वीट को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं, हालांकि कंगना के इस ट्वीट पर एक कमेंट ऐसा भी आया, जिसके बाद कंगना को कुछ ट्वीट और करने पड़े।
यूजर का जवाब
कंगना रनौत के ट्वीट के जवाब में एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- ‘कंगना मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं… लेकिन बीजेपी में एक नियम है जो खुद मोदी ने तय किया है कि 75 साल से ज्यादा पॉलिटिशन इलेक्शन नहीं लड़ेंगे। 2024 में मोदी भी 75 साल से ज्यादा उम्र के होंगे, अगर वह तब भी प्रधानमंत्री बने रहेंगे तो यह उनका पाखंडी व्यवहार नहीं होगा?’
Kangana, big fan of yours.. but there is rule in bjp which is approved by modi himself that politicians more then age of 75 will not fight election. In 2024 modi will we more then 75. If he will continue than it will be Hippocratic behavior.
— Bharadwaj (@RahulMi63501012) March 10, 2021
कंगना का जवाब
सोशल मीडिया यूजर के सवाल का जवाब देते हुए कंगना रनौत ने लिखा- ‘उन्हें (मोदी) हमारी नहीं बल्कि हमें उनकी जरूरत है, अखंड भारत को उनकी जरूरत है। उन्हें शायद केवल एक छोटे ब्रेक की जरूरत है क्योंकि दुश्मनी/निगेटिवटी का सामना करना पड़ता है। उन्हें इस ब्रेक से खुशी मिलेगी लेकिन हमें यह बात सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम उन्हें एक बार फिर हमारा प्रधानमंत्री बनाएं।’
भारत को महान सभ्यता बना देंगे
कंगना रनौत ने इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए लिखा- ‘दो और कार्यकाल और इसके बाद वह भारत को महान सभ्यता बना देंगे इसके बाद वह अपने मनपसंद काम करने के लिए फ्री होंगे। लेकिन तब तक अखंड भारत के सपने के लिए हमें मोदी जी के हर पल, हर सांस की जरूरत है। मुझे पूरा भरोसा है कि अगर सभी लोग निवेदन करें तो वह इसे जरूर मानेंगे।’
Two more terms and he will establish Bharat again as a great civilisation then he is free to do what he likes with his time,until then we need every minute every breath of Modi ji for dream Akhand Bharat, I am sure if all request he will consider this request #India_With_PM_Modi
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 10, 2021