पंजाबी सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी को तीन महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है लेकिन दोनों की पॉपुलैरिटी अब भी कम नहीं हुई हैं. दोनों जहां भी साथा जाते हैं, लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करवा लेते हैं. ऐसा ही कुछ एक दिन पहले आए सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ के एपिसोड में हुआ. ये एपिसोड वैलेंटाइन डे स्पेशल एपिसोड था.
इस शो में बतौर जज और होस्ट करने वाले सेलेब्स अपने पार्टनर के साथ आए थे. नेहा कक्कड़ इसे जज करती हैं और वह इस स्पेशल एपिसोड में अपने पति के साथ पहुंची. यहां ऑडियंस के सामने दोनों ने साथ में डांस किया और गाना भी गाया. इतना ही नहीं दोनों ने अपनी फीलिंग्स भी शेयर की. एक गाना गाते-गाते दोनों भावुक हुए. नेहा कक्कड़ की आंखों में आंसू भी आए.
यहां देखिए नेहा और रोहनप्रीत का वीडियो-
Our judge #NehaKakkar confess her unconditional love for her husband #RohanPreetSingh through a heartwarming performance !!
Tune in to #IndianIdol #LoveSpecial tonight at 8pm only on #SonyTVUK#VishalDadlani #AdityaNarayan #NehaKakkar #HimeshReshammiya pic.twitter.com/PuoQmyZ1ZS
— Sony TV UK (@sonytvuk) February 14, 2021
नेहा कक्कड़ ने ‘ढोलना’ सॉन्ग गाया और बताया कि उनकी मोहब्बत रोहनप्रीत है. वहीं. रोहनप्रीत ने ‘दिल दियां गल्ला’ सॉन्ग गाया और नेहा की आंखों में आंखें डाल कर कहा कि ‘मोहब्बत मेरे जीने की वजह है.’ इसके बाद नेहा कक्कड़ खुशी से रोहनप्रीत के गले लग जाती हैं.
शो में ऐसे सेलिब्रेट हुआ वैलेंटाइन डे
हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह ने भी किया प्यार का इजहार
इस जोड़ी के अलावा हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह ने भी एक-दूसरे के लिए अपनी फीलिंग्स दिखाई और अपने प्यार का इजार किया. अपनी फीलिंग्स बताते-बताते हर्ष और भारती भी भावुक हो गए और एक-दूसरे गले मिले और किस किया.
अपनी पत्नी श्वेता के साथ आए आदित्य नारायण
वहीं, शो को होस्ट करने वाले आदित्य नारायण अपनी पत्नी श्वेता अग्रवाल के साथ पहुंचे थे. ये शादी के बाद उनका पहला वैलेंटाइन डे था. श्वेता के लिए वैलेंटाइन डे बहुत ही खास रहा. श्वेता ने ऑडियंस के सामने अपनी फीलिंग्स शेयर की. आदित्य श्वेता से पूछते हैं कि मोहब्बत क्या है? इस पर श्वेता कहती हैं,”मोहब्बत जिंदगी है, मोहब्बत मेरा वजूद है.” इस पर आदित्य काफी खुश होते हैं.
ये भी पढ़ें-
Love Calculator:
True Love Calculator
Source link