Harley-Davidson की दमदार परफॉर्मेंस बाइक्स के शौकीनों के लिए खुशखबरी है। अब दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp अब अमेरिकी कंपनी हार्ले डेविडसन की बाइक्स की बिक्री करेगी। कंपनी ने आज हार्ले की बाइक्स की बिक्री के लिए नया अलग बिजनेस यूनिट शुरू किया है। इसके अलावा कंपनी ने देश भर में हार्ले के 11 नए डीलरशिप को भी अप्वाइंट किया है।
हीरो मोटोकॉर्प ने आज अपने एक बयान में कहा है कि, कंपनी अब हार्ले डेविडसन की बाइक्स की बिक्री भारतीय बाजार में करेगी। इसके लिए एक अलग से सेप्रेट बिजनेस यूनिट बनाई गई है। वहीं ग्लोबल ऑटोमोटिव एक्सपर्ट रवि अवलूर को इस नए बिजनेस यूनिट का हेड बनाया गया है। कंपनी आगामी 18 जनवरी से अपने नए 11 डीलरशिप पर हार्ले डेविडसन की बाइक्स को डिस्पैच करना शुरू कर देगी।
बता दें कि, कुछ महीनों पहले Harley-Davidson ने ग्लोबल प्लानिंग का हवाला देते हुए भारतीय बाजार से अपने ऑपरेशन को बंद करने की घोषणा की थी। बीते सितंबर महीने से ही हार्ले ने भारत में अपने वाहनों की बिक्री और मैन्युफैक्चरिंग को बंद कर दिया था। जिसके बाद हार्ले के शौकीनों को तगड़ा झटका लगा था, लेकिन एक बार फिर से हार्ले डेविडसन की बाइक्स की बिक्री भारतीय बाजार में शुरू हो रही है।
भारतीय बाजार में हार्ले की कमान संभालने वाले रवि अवलूर इससे पहले इटालियन बाइक निर्माता कंपनी Ducati के इंडियन यूनिट को हेड कर चुके हैं। उन्हें यहां के मार्केट में प्रीमियम बाइक्स के बिजनेस का पूरा अनुभव है। अब उम्मीद की जा रही है कि लंबे समय से भारतीय बाजार में संघर्ष कर रही हार्ले डेविडसन को थोड़ी रफ्तार मिलेगी।
देश भर में शुरू किए गए Harley-Davidson के डीलरशिप के नाम और सूची:
- बंगाल स्पीड ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड (बंगाल हार्ले-डेविडसन): कोलकाता
- बाफना मोटरसाइकल प्राइवेट लिमिटेड (सेवन आइलैंड्स हार्ले-डेविडसन): मुंबई
- कॉन्सेप्ट मोटरबाइक कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (नाइन ब्रिजेज हार्ले-डेविडसन): अहमदाबाद
- मोक्ष मोटरबाइक कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (टू रिवर्स हार्ले-डेविडसन): पुणे
- टस्कर मोटरसाइकिल प्राइवेट लिमिटेड (टस्कर हार्ले-डेविडसन): बेंगलुरु (लावेल रोड)
- ईस्ट कोस्ट मोटर्स (मरीना हार्ले-डेविडसन): चेन्नई
- एक्सेलसियर मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड (स्पाइस कोस्ट हार्ले-डेविडसन): कोच्चि
- ज्योत आटोमोटिव्स प्राइवेट लिमिटेड (कोणार्क हार्ले-डेविडसन): भुवनेश्वर
- स्टर्लिंग मोटरबाइक्स प्राइवेट लिमिटेड (कैपिटल हार्ले-डेविडसन): दिल्ली (मथुरा रोड)
- उत्तम संस प्राइवेट लिमिटेड (फुटहिल्स हार्ले-डेविडसन): देहरादून
- श्रीजयलक्ष्मी ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड (बंजारा हार्ले-डेविडसन): हैदराबाद