नई दिल्ली: Bigg Boss 14 Finale 2021 Winner Live Updates: आज बिग बॉस के सीज़न 14 का ग्रैंड फिनाले है. शो के होस्ट सलमान खान आज नए विजेता की घोषणा करेंगे. इस बार फिनाले में रुबिना दिलैक (Rubina dilaik), अली गोनी (Aly Goni), राखी सावंत (Rakhi Sawant), राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) पहुंचने में कामयाब हुए हैं. अब इनमें से कौन शो में बाज़ी मारेगा इसका पता चंद घंटों में लग जाएगा.
हम आपको इस शो से जुड़ी हर अहम जानकारी दे रहे हैं और इस वक्त की अपडेट ये है कि गोरेगांव में इसका फाइनल शूट शुरु हो चुका है. शो में कई मेहमान भी शामिल हो रहे हैं.
रात 9 बजे शुरू होगा शो का प्रसारण
बिग बॉस 14 का घर गोरेगांव में है. जहां पर ही फिनाले की शूटिंग की जा रही है. शूटिंग शुरु हो चुकी है और कुछ घंटों बाद इस सीज़न का विनर मिल भी जाएगा लेकिन इसका ऐलान होगा आधी रात तक. शो का प्रसारण कलर्स पर रात 9 बजे से किया जाएगा. जिसमें बारी बारी से हर कंटेस्टेंट अपनी पेशकश देंगे. इसके अलावा जो घरवाले पहले ही बेघर हो चुके हैं, वो भी परफॉर्म करते नज़र आ सकते हैं.
Love Calculator:
True Love Calculator
Source link