BHEL Bhopal Recruitment 2021: भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भोपाल (भेल) ने बिना परीक्षा 300 अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए 10वीं व आईटीआई पास अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। बीएचईएल भोपाल के भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, बीएचईएल देश के प्रमुख महारत्न अभियांत्रिकी संगठन है तो बिजली, उद्योग तथा परिवहन समेत कई सेवाएं प्रदान करता है। बीएचईएल भोपाल के इस भर्ती में मध्यप्रदेश के मूल निवासी एक वर्ष सत्र 2021-22 के लिए ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह कि आवदेन करने से पूर्व भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देखें।
BHEL Bhopal Recruitment 2021 Notification
भेल अपरेंटिस भर्ती में आवेदन शुरू करने की तिथि: 04-02-2021
भेल अपरेंटिस भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि: 22-02-2021
शैक्षिक योग्यता: 10वीं व आईटीआई पास।
आयु सीमा – 14 – 27 वर्ष (अधिकतम आयु की गणना 31-03-2021 को होगी)
पदों की संख्या – 300 पद:
1- इलेक्ट्रीशियन – 80
2- फिटर – 80
3- मशीनिस्ट कम्पोजिट – 30
4- वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) – 20
5- टर्नर – 20
6- संगणक (COPA/PASAA) – 30
7- ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिक) – 05
8- इलेक्ट्रिकल मैकेनिक – 05
9- मैकेनिक मोटर वाहन – 05
10- मशीनिस्ट (ग्राइंडर) – 05
11- मेसन – 05
12- पेंटर (सामान्य) – 05
13- बढ़ई – 05
14- प्लम्बर – 05