अपवादों को अगर छोड़ दें तो यूपी में बिजली कमोबेश ठीक या संतोषजनक है. इसके बावजूद उपभोक्ता परेशान हैं. कुछ बढ़ी बिजली दरों से तो ज्यादातर बिजली के ग़लत बिलों से. सरकार के सख्त तेवरों और स्पष्ट निर्देशों के बावजूद उपभोक्ताओं को ग़लत बिलों को दुरुस्त कराने में जूझना पड़ रहा है. साथ ही सरकार को इन ग़लत बिलों की वजह से राजस्व का भी नुक़सान हुआ है. बावजूद इसके अफ़सरों का काम करने का ढर्रा अभी-भी नहीं बदला और जब विभागीय मंत्री को खुलकर सामने आना पड़ा तो अफ़सर हटे तो, लेकिन कोई सजा जैसी पोस्टिंग के बजाय और बेहद अहम ज़िम्मेदारी से नवाज़ दिए गए.
जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाने के बाद लगातार स्थिति सामान्य करने और लोगों के बीच विश्वास पैदा करने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ते हुए सरकार ने वहां इंटरनेट की 4 जी सेवा को शुरू करने का फ़ैसला ले लिया. जम्मू कश्मीर में अभी तक 2जी सेवायें ही थीं, उन्हें भी अक्सर सुरक्षा कारणों से बंद करना पड़ता था. डिजिटल और सूचना क्रांति के इस दौर में इंटरनेट सेवायें बाधित होना या उन्हें सीमित करना बड़ा मसला है. ऐसे में जम्मू कश्मीर में 4G इंटरनेट सेवा बहाल करने की क्या है असली वजह?