लीड्स ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को क्रिस्टल पैलेस को 2-0 से हराकर टॉप-10 में जगह बना ली। जैक हैरिसन ने पहले हाफ की शुरुआत में ही गोल दागकर लीड्स को अच्छी शुरुआत दिलाई, जबकि पैट्रिक बैमफोर्ड ने रिबाउंड पर अपना 12वां लीग गोल दागकर टीम को 2-0 से आगे किया।
यह स्कोर बाद में निर्णायक स्कोर साबित हुआ। यह बैमफोर्ड के करियर का 100वां गोल भी था। लीड्स ने इसके साथ ही नवंबर में क्रिस्टल पैलेस के खिलाफ 1-4 की हार का बदला भी चुकता कर लिया। इस जीत के साथ लीड्स की टीम 22 मैचों में 32 अंक के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गई है। क्रिस्टल पैलेस की टीम 29 अंक के साथ 13वें स्थान पर है जबकि उसने एक मैच अधिक खेला है।
🔥 100 career goals
👌 200 #LUFC appearances pic.twitter.com/AcvrqtZ2yC— Leeds United (@LUFC) February 8, 2021