जेईई मेन में आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि करीब आ गई है। छात्र परीक्षा के लिए 16 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में नामांकन के लिए छात्रों इस बार चार बार परीक्षा देने का मौका मिलेगा। देश के 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 23 ट्रिपल आईटी सहित जीएफटीआई की 36000 सीटों पर प्रवेश परीक्षा में शामिल होने का मौका है। इसके लिए ज्वाइस एंट्रेंस एग्जामिनेशन(जेईई) मेन 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के लिए अब तीन दिनों का समय बचा है। परीक्षा 23, 24, 25 व 26 फरवरी 2021 तक आयोजित होगी। जेईई मेन का रिजल्ट मार्च के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। 2021 में जेईई मेन का आयोजन साल में चार बार फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में होंगी।
एनटीए ने कहा है कि छात्र चाहें तो एक बार में ही चारों सत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं। शुल्क का भुगतान 17 जनवरी तक कर सकते हैं। एनटीए ने परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी वेबसाइट nta.ac.in/jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दिया है। एनटीए ने कहा है कि अभ्यर्थी सभी सत्रों के लिए एक बार में ही शुल्क का भुगतान कर सकते हैं या फिर एक सत्र की परीक्षा खत्म होने के बाद दूसरे सत्र के लिए आवेदन व शुल्क भुगतान करने का भी विकल्प है। अगर आप सभी सत्रों के लिए एक साथ आवेदन कर रहे हैं, तो भी आवेदन फॉर्म एक ही भरा जाएगा।
वापस ले सकते हैं आवेदन
एनटीए ने कहा है कि चारों सत्र के लिए एक बार आवेदन करने के बाद आवेदन वापस लेने की भी सुविधा दी जाएगी। अगर एक साथ सभी सत्रों के लिए आवेदन कर दिया है, लेकिन किसी कारणवश अगले सत्र की परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहते हैं, तो आप उस सत्र के लिए अपना आवेदन वापस ले सकते हैं। उसके लिए जमा किया गया शुल्क भी वापस कर दिया जाएगा। हर सत्र की परीक्षा के तुरंत बाद जेईई मेन की वेबसाइट पर कुछ समय के लिए करेक्शन विंडो खोला जाएगा। इसके माध्यम से आने वाले सत्र के लिए परीक्षार्थी आवेदन करने व वापस लेने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
कब-कब होंगी परीक्षाएं
फरवरी सेशन
23, 24, 25 व 26 फरवरी 2021
मार्च सेशन
15, 16, 18 व 18 मार्च 2021
अप्रैल सेशन
27, 28, 29 व 30 अप्रैल 2021
मई सेशन
24, 25, 26, 27 व 28 मई 2021