बिग बॉस 14 के लेटेस्ट वीकेंड का वार में सलमान खान ने अभिनव शुक्ला को कहा कि उनको राखी सावंत की वजह से फूटेज मिल रही है. उन्होंने राखी सावंत के अभिनव के लिए व्यवहार को एंटरटेनमेंट बताया. लेकिन सलमान खान की ये बात टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स को पसंद नहीं और सलमान खान पर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने अभिनव को अपना एक स्टैंड लेने के लिए उनकी सराहना भी की.
बिग बॉस 14 में बतौर चैलेंजर एंट्री करके, बाहर हुए राहुल महाजन ने राखी सावंत को चीप बताया और उन्हें सपोर्ट करने वाले को महाचीप कहा. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा,”राखी सावंत चीप है और जो लोग उसे अब भी सपोर्ट कर रहे हैं वो महाचीप हैं.”
यहां देखिए राहुल महाजन का ट्वीट-
#RakhiSawant is cheap and people who still support her are maha cheap #AbhinavShukla
— Rahul Pramod Mahajan (@TheRahulMahajan) January 30, 2021
बर्बाद हो जाओगी राखी सावंत
राहुल महाजन ने एक और ट्वीट में लिखा,”राखी सावंत मैं तुम्हें देख रहा हूं. तुम मेरे भाई अभिनव शुक्ला के साथ क्या करने की कोशिश कर रही हो. अपने करमों की वजह से तुम बर्बाद हो जाओगी.”
I am watching you #rakhisawant ????????????What you are trying to do with my bro #abhinavshukla #biggboss14 #bb14 @vootselect @colorstv you will do down coz of your karma
— Rahul Pramod Mahajan (@TheRahulMahajan) January 30, 2021
गलत नहीं है अभिनव शुक्ला
बिग बॉस कंटेस्टेंट रही श्रृष्टि रोड़े भी अपने आप को नहीं रोक पाई. उन्होंने भी अभिनव का सपोर्ट किया. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा,”अभिनव शुक्ला स्ट्रॉन्ग रहे! नया प्रोमो देख दुख हो रहा है! तुम गलत नहीं हो! तुम्हें और हिम्मत मिले.” इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस एता कौल ने ये कहने के लिए कि अभिनव फूटेज के लिए राखी सावंत की जरूरत है, चैनल और सलमान पर निशाना साधा.
श्रृष्टि रोड़े का ट्वीट-
#AbhinavSukla Stay Strong!
It’s so sad to see the new promo! You are not wrong! More power to you!
— Srishty Rode (@SrSrishty) January 29, 2021
एकता कौल ने अभिनव को बताया ‘रॉकस्टार’
एकता ने अभिनव की सराहना की और उन्हें ‘स्टार’ और ‘ए बोर्न रॉकस्टार’ भी कहा. उन्होंने ये भी कहा कि अभिनव टीआरपी गेम्स और स्टूपिड कंटेंट से काफी ऊपर है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा,”मैं कभी नफरत भरे मैसेज नहीं करती लेकिन कलर्स टीवी और सलमान खान आपके लिए है. क्या आपको सच में लगता है कि फूटेज के लिए अभिनव प्लान करेगा और राखी से बात करेगा. उसे किसी मदद की जरूरत नहीं है.”
यहां देखिए क्या बोले सलमान खान
ये भी पढ़ें-
Love Calculator:
True Love Calculator
Source link