रिएलिटी शो बिग बॉस 14 में राखी सावंत ने अली गोनी को टारगेट करना शुरू कर दिया है। शो के नए एपिसोड का प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें राखी ने अली गोनी और जैस्मिन भसीन के रिश्ते पर सवाल उठाती नजर आती हैं। यह सुनकर अली इतना भड़क जाते हैं कि वह राखी सावंत को पागल औरत बोल देते हैं।
वीडियो में राखी कहती हैं, ”अली जी क्या लव-लपाटा करते रहते हो।” अली कहते हैं, ”मेरी जान है वह। मैं उससे प्यार करता हूं।” इसके बाद राखी, अली को छेड़ते हुए उन्हें लव यू बोलती हैं। इस पर अली कहते हैं कि तेरे साथ लव यू चुप।
राखी, अली से जैस्मिन को लेकर बोलती हैं, ”आपकी गर्लफ्रेंड हैं तो आप जरूर बोलेंगे। यह सुनकर अली कहते हैं, ”आप कौन होती हैं ये डिसाइड करने वाले वो कौन है मेरी। गलत टारगेट ढूंढ़ रहे हैं आप।”
मलाइका अरोड़ा ने ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग मनाया नए साल का जश्न, फैन्स को दी न्यू ईयर की बधाई
. @AlyGoni aur @jasminbhasin ke rishte pe hui Aly ki #RakhiSawant se jhidak. Iss nayi takraar se kar rahe hain #BB14 ke gharwale apne naye saal ki shuruwat. Dekhiye kya hoga aage, aaj raat 10:30 baje, #Colors par.
Catch it before tv on @VootSelect.#BiggBoss2020 #BiggBoss14 pic.twitter.com/emSxqOxpbH
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 1, 2021
अली आगे कहते हैं, ”कोई कुछ आपको बोलेगा तो चलेगा। मैं कुछ भी आपके पुराने दिनों को लेकर बोलूंगा तो चलेगा।” राखी बोलती हैं, ”पुराना कहां, मैं जो अभी देख रही हूं वही बोल रही हूं। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ जाता है कि अली, राखी सावंत को पागल औरत तक बोल देते हैं। वह कहते, ”मैं अभी आपको देखकर कहूं कि आप पागल औरत हो तो चलेगा। मैं भी बहुत गटर हूं फिर। हर चीज कैमरे के लिए नहीं होती है। बहुत टॉर्चर करूंगा, मुंह पर बोल रहा हूं।”
अक्षय कुमार ने गायत्री मंत्र से किया नए साल का स्वागत, ऋतिक रोशन ने किया खूब डांस
बताते चलें कि गुरुवार के एपिसोड मे जैस्मिन भसीन, अली से कहती हैं कि वह उन्हें प्रपोज करें और उनकी फैमिली का दिल जीते ताकि दोनों आगे चलकर शादी कर सकें। अली और जैस्मीन पिछले कई सालों से एक-दूसरे के दोस्त हैं लेकिन अब दोनों इस रिश्ते को आगे ले जाकर शादी करना चाहते हैं।