शेयर बाजार के नए शिखर पर पहुंचने के बाद देश की 10 सर्वाधिक मूल्यवान कंपनियों से सात के मार्केट कैप में पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 75,845.46 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 895.44 अंक यानी 1.90 प्रतिशत मजबूत हुआ। इसमें सर्वाधिक लाभ एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक को हुआ। दोनों एचडीएफसी के अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस लाभ में रहीं। दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल), हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. और भारतीय एयरटेल के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में गिरावट दर्ज की गई।
आईसीआईसीआई व एचडीएफसी की बल्ले-बल्ले
एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 20,857.99 करोड़ रुपये उछलकर 4,62,586.41 करोड़ रुपये जबकि एचडीएफसी बैंक का एमकैप 15,393.9 करोड़ रुपये बढ़कर 7,84,758.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 10,251.38 करोड़ रुपये बढ़कर 5,36,878.45 करोड़ रुपये रहा। जबकि आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 9,609.3 करोड़ रुपये बढ़कर 3,64,199.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें: इस हफ्ते कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल, टीकाकरण की खबरें, Q3 रिजल्ट, कितना डालेंगे बाजार पर असर
कोटक महिंद्रा बैंक और टीसीएस हुए और मजबूत
टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 7,410.96 करोड़ मजबूत होकर 10,98,773.29 करोड़ रुपये रिकार्ड किया गया। कोटक महिंद्रा बैंक का एमकैप 6,500.94 करोड़ रुपये बढ़कर 3,94,914.98 करोड़ रुपये जबकि बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 5,820.99 करोड़ रुपये मजबूत होकर 3,18,181.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज व भारती एयरटेल को झटका
दूसरी तरफ, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 4,279.13 करोड़ रुपये घटकर 12,59,741.96 करोड़ रुपये तथा एचयूएल का एमकैप 2,948.69 करोड़ कम होकर 5,60,933.06 करोड़ रुपये पर आ गया। भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 1,063.83 करोड़ रुपये घटकर 2,81,015.76 करोड़ रुपये रहा। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई्र बैंक, बजाज, फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा।
EMI Calculator:
EMI Calculator
Source link