महिंद्रा की सहायक कंपनी क्लासिक लीजेंड्स (Classic Legands) ने अपनी तीनों बाइक्स Jawa (जावा), Jawa Forty Two (जावा फोर्टी टू) और Perak (पेराक) की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने जावा की कीमत में करीब 1 हजार रुपये, जावा फोर्टी टू के प्राइस में करीब 5 हजार रुपये और जावा पेराक की कीमत में करीबका इजाफा किया है। आइए जानते हैं अब इन बाइक्स को किस कीमत पर बेचा जाएगा
क्या है नई कीमत
– जावा (सिंगल-चैनल ABS): नई कीमत 1,77,215 रुपये (पुरानी कीमत 1,76,151 रुपये)
– जावा (डुअल-चैनल ABS): नई कीमत 1,86,157 रुपये (पुरानी कीमत 1,85,093 रुपये)
– फोर्टी टू (सिंगल-चैनल ABS): नई कीमत 1,68,215 रुपये (पुरानी कीमत 1,63,287 रुपये)
– फोर्टी टू (डबल-चैनल ABS): नई कीमत 1,77,157 रुपये (पुरानी कीमत 1,72,229 रुपये)
– जावा पेराक : नई कीमत 1,97,487 रुपये (पुरानी कीमत 1,94,500 रुपये)
यह भी पढ़ें: सेफ्टी के साथ दाम में भी कम, ये हैं डिस्क ब्रेक वाली 110cc बाइक्स
बाइक्स की कीमत के अलावा इनके लुक्स या फीचर्स में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि जावा और जावा फोर्टी टू दोनों ही बाइक्स में 293 सीसी, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 26.51 बीएचपी की पावर और 27.05 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। जावा बाइक तीन कलर्स ब्लैक, ग्रे और मरून में आती है। वहीं, जावा फोर्टी टू कुल 6 कलर ऑप्शन में आती है।
यह भी पढ़ें: एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ Tata Tiago का लिमिटेड एडिशन लॉन्च, कीमत 5.79 लाख रुपये
जावा पेराक की बात करें तो यह एक बॉबर बाइक है, जो फ्लोटिंग सिंगल के साथ आती है। इसमें इंटीग्रेटेड टेललाइट, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, लो-सीट और वाइड हैंडलबार दिए गए हैं। बाइक में 334 सीसी, सिंगल सिलिंडर, DOHC लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 30 बीएचपी की पावर और 31 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक का कर्व वेट 175 किग्रा और सीट हाइट 750mm है।