इंग्लिश प्रीमियर लीग की टीम मैनचेस्टर सिटी के पांच खिलाड़ी कोरोना वायरस
क्लब हालांकि सिर्फ दो खिलाड़ियों की पहचान उजागर की है। ये खिलाड़ी अग्रिम पंक्ति के गैब्रियल जिसस और रक्षापंक्ति के काइल वाल्कर हैं। चेल्सी के मैनेजर फ्रैक लैम्पर्ड ने भी शुक्रवार को बताया कि क्लब के दो सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव मिले हैं।
उन्होंने आगे बताया कि इनमें से कोई खिलाड़ी इससे प्रभावित नहीं हुआ था। खिलाड़ियों में कोविड-19 के मामले बढने के बाद भी प्रीमियर लीग ने कहा कि प्रतियोगिता को निलंबित करने की उसकी कोई योजना नहीं है।
अपमानजनक पोस्ट के कारण एडिंसन कावानी पर तीन मैचों का लगा बैन