होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी लगभग 1150 करोड़ जुटाने के लिए आईपीओ मार्केट में उतर चुकी है. कंपनी फ्रेश इक्विटी इश्यू के जरिये 265 करोड़ रुपये जुटाएगी वहीं ऑफर फॉर सेल के जरिये 888.7 करोड़ रुपये जुटाया जाएगा. होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी सस्ते मकान के सेगमेंट में होम लोन देने वाली प्रमुख कंपनी के तौर पर उभर रही है. आईपीओ का प्राइस बैंड 517-518 रुपये के बीच है. कुल इश्यू साइज 1153.7 करोड़ रुपये का है. कंपनी के आईपीओ का लॉट साइज 28 शेयरों का है. आईपीओ 21 जनवरी को लॉन्च होना था और वो हो चुका है.
सस्ते मकानों के लिए होम लोन देती है कंपनी
कंपनी सस्ते मकानों के लिए होम लोन देती है. फिलहाल यह कंपनी तीन राज्यों में बिजनेस कर रही है. लो और मिडिल इनकम ग्रुप के पहली बार घर खरीदने वाले ग्राहक कंपनी के लक्ष्य हैं. सितंबर, 2020 में कंपनी का कुल लोन एसेट 3,730 करोड़ रुपये का था. इसमें 90 फीसदी हिस्सेदारी होम लोन की है. दूसरी होम लोन कंपनियों की कुल लोन एसेट में होम लोन की हिस्सेदारी 60 से 83 फीसदी तक है. इस लिहाज से यह कंपनी के फेवर में जाता है क्योंकि होम लोन को काफी सिक्योर्ड माना जाता है.
कंपनी की संपत्ति में तेज इजाफा
कंपनी महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात में फिलहाल सक्रिय है. इसके पूरे लोन बुक में इन तीनों मार्केट की हिस्सेदारी 70 फीसदी है. सितंबर तक कंपनी के खुले 70 ब्रांच में से 46 इन्हीं राज्यों में हैं.कंपनी का 2018 एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM 398.6 करोड़ रुपये था लेकिन इसमें 63.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और यह 2020 में बढ़कर 618 करोड़ रुपये हो गया.
खुल गया है इंडिगो पेंट्स का IPO, कंपनी जुटाएगी 1000 करोड़ रुपये, क्या आपको निवेश करना चाहिए, जानें
Car Home Loan EMI:
Car Loan EMI Calculator
Source link