CBSE 10th 12th Exam Date: केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कल यानी 31 दिसंबर 2020 को सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी करेंगे। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर विभाग की ओर से पहले कहा गया था कि एग्जाम फरवरी तक होने की संभावना नहीं है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही थी कि सीबीएसई बोर्ड की ओर से मार्च के तीसरे सप्ताह से बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत की जा सकती है। डेटशीट जारी करने से पहले निशंक ने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन मोड में ही आयोजित की जाएंगी।
इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि देशभर के शिक्षण संस्थानों को कब खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रों की सुरक्षा प्राथमिकता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ही फैसला लिया जाएगा। निशंक ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा, ‘परीक्षा की पूरी रूपरेखा कल बताएंगे। ऑनलाइन परीक्षाएं नहीं कराने पर विचार किया जा रहा है।’ ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि डेटशीट के साथ ऑफलाइन परीक्षाएं को आयोजित कराने की रूपरेखा भी जारी हो सकती है।
छात्रों के हित में होगा फैसला-
केंद्रीय शिक्षामंत्री निशंक ने कहा कि छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूलों को भरोसा दिलाया है कि एग्जाम को लेकर जो भी फैसला लिया जाएगा, वह छात्रों के हित में लिया जाएगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मैं अपने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं संस्थानों को आश्वस्त करता हूं कि परीक्षाओं संबंधी सभी निर्णय आपके हित एवं उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखकर ही लिए जाएंगे।’
निशंक ने बताया कब खुलेंगे शिक्षण संस्थान-
आजतक न्यूज चैनल ने बातचीत में निशंक ने कहा, ‘शिक्षण संस्थान जब भी खुलेंगे तो गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। छात्रों की सुरक्षा पहले है और उसके बाद शिक्षा है। स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के आधार पर पूर्व में शिक्षण संस्थानों को खोलने का आदेश दिया गया था। जिन राज्यों ने नियमों का पालन करते हुए शिक्षण संस्थान खोले हैं, वह अच्छा कर रहे हैं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘राज्यों को कहा गया है कि परिस्थितियों को देखते हुए फैसला लें और छात्रों की सुरक्षा प्राथमिकता में रखें। मुझे लगता है कि जैसे ही स्थिति सामान्य होती है और जहां-जहां हो रही है, वैसे ही क्रमबद्ध तरीके से स्कूल खुलते चले जाएंगे। हम समय-समय पर परिस्थितियों को देखते हुए फैसले लेते रहेंगे। मैं देश के सभी शिक्षा सचिव, जिलाधिकारियों से संपर्क में हूं।’
बोर्ड परीक्षा को लेकर विभाग की क्या है तैयारी-
निशंक ने कहा, ‘मैंने इस संबंध में छात्रों और अभिभावकों से भी संवाद किया है। परिस्थितियों को देखते हुए फैसला बदलता रहेगा।’ बोर्ड परीक्षाओं की लेकर तैयारी को लेकर उन्होंने कहा, ‘हमें इस बात की चिंता है कि आखिर पाठ्यक्रम कैसे पूरा हो। हर वीक, हर दिन इसकी समीक्षा होती है और कमी को दूर करने के लिए भी प्रयास किए जाते हैं। पिछली बार कई सेंटरों को हटा दिया गया था। जिस स्कूल में छात्र पढ़ते थे, उसी स्कूल को सेंटर बना दिया गया था। अब परिस्थितियों को देखते हुए फैसला लिया जाएगा।’
आपको बता दें कि केंद्रीय शिक्षामंत्री निशंक ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वह 31 दिसंबर को शाम 6 बजे सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी करेंगे।